WB Police recruitment 2023: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) ने आज यानी 6 अगस्त को 130 वार्डर/महिला वार्डर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। शेड्यूल के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 29 अगस्त से 4 सितंबर तक अपने आवेदन को एडिट कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल और आयु सीमा
- इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 130 वार्डर/महिला वार्डर पदों पर भर्ती की जाएगी।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की मिनिमम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
- संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
कैसे होगा सेलेक्शन
इस भर्ती में सेलेक्शन नीचे दिए गए आधारों पर होगा।
- पहले एक प्रतियोगी लिखित परीक्षा
- इसके बाद एक शारीरिक दक्षता परीक्षा
- इसके बाद एक साक्षात्कार देना होगा
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद “सुधारात्मक प्रशासन विभाग, सरकार में वार्डरों और महिला वार्डरों की भर्ती ” पर क्लिक करें।”
- इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आखिरी में एक लिए प्रिंट लें।
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, तीन हजार से ज्यादा कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती