Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. UPSC ESE Main Exam 2024 का शेड्यूल जारी, यहां जानें एग्जाम डेट से लेकर हर डिटेल

UPSC ESE Main Exam 2024 का शेड्यूल जारी, यहां जानें एग्जाम डेट से लेकर हर डिटेल

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी ईएसई 2024 मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: April 09, 2024 16:24 IST
UPSC ESE Main Exam 2024 का शेड्यूल जारी- India TV Hindi
Image Source : FILE UPSC ESE Main Exam 2024 का शेड्यूल जारी

UPSC ESE Main Exam 2024: यूपीएससी ईएसई मु्ख्य परीक्षा में शामिल होने की अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। 

जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार यूपीएससी 23 जून को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) मुख्य 2024 का आयोजन करेगा। आयोग की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की गई है।

UPSC ESE Main Exam 2024: पेपर पैटर्न 

  • आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यूपीएससी ईएसई मुख्य 2024 तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा और इसमें दो अनुशासन विशिष्ट पेपर शामिल होंगे। 
  • पेपर दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे - पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक। 
  • प्रत्येक पेपर 300 अंकों का होगा और परीक्षा में अधिकतम अंक 600 होंगे।
  • संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक- upsc.gov.in/sites/default/files/TT-ESEM-24-engl-090424.pdf

UPSC ESE Main Exam 2024: एग्जाम सेंटर्स 

आयोग अहमदाबाद, चंडीगढ़, दिसपुर (गुवाहाटी), लखनऊ, शिलांग, आइजोल, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, शिमला, इलाहाबाद, कटक, जयपुर, पटना, तिरुवनंतपुरम, बैंगलोर, देहरादून, जम्मू, रायपुर, विशाखापत्तनम, भोपाल, दिल्ली, कोलकाता और रांची सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2024 आयोजित करेगा। 

कब जारी होगा एडमिट कार्ड 

आयोग परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले यूपीएससी ईएसई 2024 मुख्य प्रवेश पत्र अपलोड करेगा। एक बार एडमिट कार्ड निकल जाने के बाद उम्मीदवार परीक्षा स्थल की जांच कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

वैकेंसी डिटेल और कैसे होगा सिलेक्शन 

यह अभियान संगठन में 167 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स, मेडिकल परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय में केवल इस उम्र के बच्चों को ही मिलेगा एडमिशन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement