Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. UPPCL में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

UPPCL में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

UPPCL में नौकरी करने का सपना देख रहे लोगों के लिए गोल्डेन चांस। UPPCL ने कई पदों के लिए आवेदन मांगें हैं। इच्छुक लोग ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 08, 2022 20:41 IST, Updated : Nov 08, 2022 20:41 IST
UPPCL में निकली कई पदों पर भर्ती
Image Source : UPENERGY.IN UPPCL में निकली कई पदों पर भर्ती

नौकरी की राह देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने आज यानी 8 नवंबर से सहायक लेखाकार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार upenergy.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर है। संभावना जताई जा रही है कि इसके एग्जाम जनवरी 2023 के दूसरे हफ्ते में हो सकते हैं।

कुल वैकेंसी डिटेल्स

यह भर्ती अभियान 209 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 92 रिक्तियां अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं, 20 रिक्तियां ईडब्ल्यूएस के लिए हैं, 51 रिक्तियां ओबीसी श्रेणी के लिए हैं, 41 रिक्तियां एससी के लिए हैं और 5 रिक्तियां एसटी वर्ग के लिए हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 8 नवंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 28 नवंबर 2022

आयु सीमा 
उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
एससी / एसटी आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क ₹826 है, जबकि अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹1180 है।

Direct link to apply

आवेदन कैसे करें ?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं
फिर होमपेज पर, “रिक्ति/परिणाम” पर क्लिक करें
इसके बाद, सहायक लेखाकार पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
इसके बाद डाक्यूमेंट अपलोड करें, फीस अदा करें और फॉर्म जमा करें
अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट जरूर रख लें

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement