UPMRCL recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) में निकली असिस्टेंट मैनेजर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 मार्च से शुरू कर दी जाएगी। एप्लीकेशन प्रोसेस के एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। नोटिफिकेशन से मिले विवरण के अनुसार इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 19 अप्रैल 2024 तक चलेगा, इच्छुक कैंडिड्स इस तारीख तक अप्लाई कर दें।
कितनी है वैकेंसी
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कुल 439 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
अप्लाई करने के लिए क्या है एज लिमिट
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 21 वर्ष और मेक्सिमम आयु 28 वर्ष होनाी चाहिए।
क्या है आवेदन शुल्क
अप्लाई करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये का भुगतान करना होगा। जबिक एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 826 रुपये का भुगतान करना होगा। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
- कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर जाएं।
- इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद कैंडिडेट्स रिक्रूटमेंट 2024 पर क्लिक करें
- इसके बाद कैंडिडेट्स खुद को रजिस्टर करें।
- इसके बाद कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशळन फॉर्म भरें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- आखिरी में इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें- यूपी में MBBS की कितनी सीटे हैं?
कितने पढ़े-लिखे हैं राज ठाकरे? जानें