Highlights
- यूपी मेट्रो में नौकरी का शानदार मौका
- कई पदों पर निकली बंपर भर्ती
- नौकरी पाने वालों को मिलेगी मोटी सैलरी
UP Metro Recruitment: मेट्रो देश के बड़े शहरों में कनेक्टिविटी का सबसे सुगम और सबसे बेहतर साधन है। वहीं मेट्रो में नौकरी करना भी कई लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं है। उत्तर प्रदेश और देश भर के युवाओं के लिए मेट्रो में नौकरी करने का शानदार मौका है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) जिसे हम लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (LMRC) के नाम से भी जानते हैं ने असिस्टेंट मैनेजर (AM), जूनियर इंजीनियर (JE), अकाउंट असिस्टेंट सहित कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए एक नवंबर 2022 से इस आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं 30 नवंबर 2022 को इस भर्ती के लिए आवेदन करने
का अंतिम दिन होगा।
किन पदों पर कितनी वैकेंसी
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई पदों पर बंपर भर्ची निकाली है। इसमें जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) में 49 पदों पर वैकेंसी है। जूनियर इंजीनियर (सिविल) में 43 पद पदों पर वैकेंसी है। जूनियर इंजीनियर (एस एंड टी) में 17 पदों पर वैकेंसी है। असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) में 16 पदों पर वैकेंसी है। असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) में 08 पदों पर वैकेंसी है। असिस्टेंट मैनेजर (एस एंड टी) में 05 पदों पर वैकेंसी है। अकाउंट असिस्टेंट में 02 पद पर वैकेंसी है। असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंट) में 01 पद पर वैकेंसी है। वहीं ऑफिस असिस्टेंट एचआर में 01 पद पर वैकेंसी है।
कितनी मिलेगी सैलरी
मेट्रो में नौकरी करने वालों को अन्य नौकरियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर पैसे मिलते हैं। अगर आप इन पदों पर मिलने वाली सैलरी की बात करें तो हम हापको बता दें कि जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 33,000 से लेकर 67,300 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी। जबकि
अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिसर असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000 से 51,000 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी।
अप्लाई कैसे करना होगा
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले उत्तर प्रदेश मेट्रो की अधिकारिक वेबसाइट upmetrorail.com पर जाना होगा। उसके बाद Careers Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मांगी गई पूरी जानकारी भरनी होगी। फिर अपनी पर्सनल डीटेल्स भरनी होंगी जैसे, आयु, शैक्षिक योग्यता इत्यादि।
इसके साथ ही आपको पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर के साथ-साथ डॉक्यूमेंटे्स को अपलोड करना होगा। सबसे खास बात कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने अप्लिकेशन का प्रिंट आउट लेना न भूलें।