देश में हर वर्ग को एक स्तर पर लाने के लिए सरकार और समाज द्वारा अलग-अलग प्रयास काफी लंबे समय से किया जाता रहा है। इसके लिए सबसे ज्यादा प्रयास शिक्षा के क्षेत्रों में किया गया है क्योंकि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे हर वर्ग का उत्थान हो सकता है। सरकार भी शिक्षा के क्षेत्र में समय- समय पर कई बदलाव करती आई है। वहीं कुछ प्राइवेट कॉलेज भी आदिवासी और वंचित छात्रों के लिए अपने कॉलेज में विशेष छूट देते हैं। इसी बीच XITE कॉलेज ने भी 2024 के लिए ग्रेजुएशन से संबंधित कुछ डिग्रियों में एनरोलमेंट शुरु कर दिया है। कॉलेज ने आदिवासी और वंचित छात्रों के लिए 100 सीटें भी रिजर्व की हैं।
50 प्रतिशत स्कॉलरशिप
इस कॉलेज में पर शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए नामांकन प्रारंभ कर दिया है। कॉलेज की वेबसाइट पर इससे जुड़ी जानकारियां भी साझा की गई है। जानकारियों के मुताबिक योग्य छात्रों को 50 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। अगर आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप कॉलेज के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
B.Ed पास अभ्यार्थियों को पटना हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, रद्द की जाएगी बहाली
पंजाब के शिक्षा विभाग का अजब-गजब बयान, जानिए अब बच्चे पढ़ाई छोड़कर क्या करेंगे?
युवाओं के लिए उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला, स्कूलों में अब शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती