Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. इस राज्य में 4 हजार पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी, जानें अब क्या है लास्ट डेट

इस राज्य में 4 हजार पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी, जानें अब क्या है लास्ट डेट

जो कैंडिडेट्स टीएन टीआरबी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए एक खबर है। टीएन टीआरबी की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: April 28, 2024 13:30 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

TN TRB Recruitment 2024: टीएन टीआरबी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स इधर ध्यान दें। तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (टीएन टीआरबी) ने तमिलनाडु कॉलेजिएट एजुकेशनल सर्विस में सहायक प्रोफेसरों की सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 15 मई शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.gov.in पर जाकर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। 

TN TRB Recruitment 2024: कितनी है वैकेंसी

नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के अनुसरा यह भर्ती अभियान तमिलनाडु के कला, विज्ञान और शिक्षा के सरकारी कॉलेजों में 4,000 सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरेगा। विषय-वार रिक्तियों और विषय-पद-वार शैक्षणिक योग्यता और पात्रता मानदंड की विस्तृत सूची trb.tn.gov.in पर होस्ट की गई अधिसूचना में उल्लिखित है।

TN TRB Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 मई
  • एग्जाम डेट: 4 अगस्त (अस्थायी)
  • इंटर्व्यू डेट: बाद में घोषित की जाएगी

TN TRB Recruitment 2024: कैसे होगा सिलेक्शन 

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

TN TRB Recruitment 2024: पेपर पैटर्न 

लिखित परीक्षा में 200 अंकों के दो पेपर होते हैं। पहला पेपर 100 अंकों का है और इसे दो भागों में विभाजित किया गया है- सेक्शन ए में एक अंक के लिए 50 अनिवार्य प्रश्न हैं। इस खंड में पच्चीस प्रश्न तमिल भाषा से हैं, और 25 सामान्य ज्ञान, विशेषकर करंट अफेयर्स से हैं। सेक्शन ए की अवधि एक घंटा है।

TN TRB Recruitment 2024: कैसे करें अप्लाई 

उम्मीदवार नीचे दिए सरल चरणों को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं। 

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.gov.in पर जाएं।

चरण 2: टीएन टीआरबी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 का लिंक सक्रिय होने पर होमपेज से उस पर क्लिक करें।
चरण 3: एक नई विंडो खुलने के बाद, लॉग इन करें और अपनी लॉगिन जानकारी का उपयोग करके सबमिट करें।
चरण 4: आवेदन पूरा करना और आवश्यक फ़ाइलें अपलोड करना जारी रखें।
चरण 5: अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चरण 6: डाउनलोड करने के बाद अपने रिकॉर्ड के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ की एक प्रति प्रिंट करें।

ये भी पढ़ें- JIPMAT 2024 के लिए आज खत्म हो रहे आवेदन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
Rajasthan Board Results 2024: कब आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, कैसे कर सकेंगे चेक
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement