Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. बढ़ा दी गई इस राज्य की TET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख, यहां जानें डिटेल

बढ़ा दी गई इस राज्य की TET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख, यहां जानें डिटेल

HTET 2024 की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले और अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 12, 2024 20:29 IST, Updated : Nov 12, 2024 20:29 IST
HTET 2024
Image Source : FILE PHOTO HTET 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक पा सकते हैं। पंजीकरण की तिथि 15 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है। सुधार विंडो 16 नवंबर को खुलेगी और 17 नवंबर, 2024 को बंद होगी।

HTET परीक्षा 7 दिसंबर और 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। लेवल III की परीक्षा 7 दिसंबर को शाम की पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी, लेवल II की परीक्षा 8 दिसंबर को सुबह के सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी और लेवल I की परीक्षा 8 दिसंबर को शाम के सत्र में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।

Direct link to apply for HTET 2024

HTET 2024: ऐसे करें आवेदन

जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध हरियाणा टीईटी 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नई विंडो पर, लॉग इन करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल डालें।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
अंत में पेज डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

कितनी लगेगी फीस

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल एक स्तर के लिए ₹1000/-, दो स्तरों के लिए ₹1800/- और तीन स्तरों के लिए ₹2400/- है। हरियाणा के मूल निवासी एससी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, आवेदन शुल्क एक स्तर के लिए ₹500/-, दो स्तरों के लिए ₹900/- और तीन स्तरों के लिए ₹1200/- है।

BSEH हरियाणा ने HTET 2024 के आयोजन के लिए कड़े कदम उठाए हैं, जैसे परीक्षा केंद्रों पर हाई-सिक्योरिटी कैमरे और जैमर लगाना। साथ ही प्रश्नपत्रों पर क्यूआर कोड, अल्फ़ान्यूमेरिक और अन्य का फॉर्मूला भी अपनाया जाएगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement