SVPUAT Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ की तरफ से एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट svpuat.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर 2023 है।
रिक्ति विवरण
इस रिक्रूटमेंट के जरिए कुल 29 एसोसिएट प्रोफेसर के पदों को भरा जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले SC, ST, PWD उम्मीदावरों को छोड़कर बाकी सभी कैंडिडेट्स को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, SC, ST, PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन करने की योग्यता
इस भर्ती के लिए आावेदन करने वाले उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं SLET/ TET/ पीएचडी आदि उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार SVPUAT की आधिकारिक वेबसाइट svbpmeerut.ac.in पर जाएं।
- फिर होमपेज पर, “विज्ञापन संख्या III/2023” पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क भरें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आखिरी में सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: कितने वोल्ट पर दौड़ती है Train