SGPGI Recruitment: संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SPPGI) ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। वे उम्मीदवार जो वैकेंसी के साथ नामांकित हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 10 फरवरी 2023 से शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1974 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह एक भर्ती परीक्षा सीबीटी(CBT) बेस्ड होगी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक चालू ऑनलाइल माध्यम के अलावा किसी औक माध्यम से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।
उम्र सीमा
जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स की उम्र मिनिमम 21 साल होनी चाहिए और वहीं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
स्टाफ नर्स के पदों पर निकली भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए General / OBC / EWS वर्ग के कैंडिडेट्स को 1180 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, SC / ST के वर्ग को 780 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान कैंडिडेट्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बेंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Dhirendra Krishna Shastri से कैसे करें कॉन्टेक्ट? ये रही पूरी डिटेल
गैस सिलेंडर पर लिखे नंबर पर कभी गौर किया है आपने? आपके बहुत काम का होता है