Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. SAIL Recruitment 2023: सरकारी कंपनी में करना चाहते हैं नौकरी? तो आज ही करें यहां आवेदन

SAIL Recruitment 2023: सरकारी कंपनी में करना चाहते हैं नौकरी? तो आज ही करें यहां आवेदन

सरकारी कंपनी में करना चाहते हैं नौकरी? तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, दिग्गज कंपनी SAIL ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 01, 2023 14:19 IST, Updated : Apr 01, 2023 14:19 IST
SAIL
Image Source : FILE SAIL Recruitment

सरकारी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं तो ये मौका खास आपके लिए है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए सेल ने उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे सेल की आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती अभियान संगठन में 10 खाली पदों पर वैकेंसी भरेगा। जानकारी के लिए बता दें कि पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल, 2023 तक है। योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल

मैनेजर (कोयला, कोक और केमिकल: 1 पद

मैनेजर (सिविल और स्ट्रक्चरल): 2 पद
मैनेजर (इलेक्ट्रिकल): 2 पद
मैनेजर (मैकेनिकल): 2 पद
मैनेजर (टेक्नोलॉजी- आयरन एंड सिंटर/स्टील/रोलिंग मिल): 2 पद

क्वालिफिकेशन

जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस सप्ताह के लिए रोजगार समाचार पर उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।

सेलेक्शन प्रोसेस

पदों पर चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों के माध्यम से किया जाएगा। इसकी सूचना योग्य उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड/कॉल लेटर, ईमेल/एसएमएस और सेल की वेबसाइट के जरिए दी जाएगी। यदि लिखित परीक्षा होगी, तो कॉल लेटर सेल की वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।

आवेदन शुल्क

इन पद पर आवेदन करने के लिए शुल्क ₹700/- है और प्रोसेसिंग शुल्क ₹200/- है। उम्मीदवारों को लागू आवेदन और प्रसंस्करण शुल्क के अतिरिक्त बैंक शुल्क, यदि कोई हो, वहन करना होगा।

इसे भी पढ़ें-

IIT Admission: मेधावी के लिए IIT की शानदार पहल, इन कॉलेज की टॉपर्स को IIT में सीधे मिलेगा प्रवेश; नहीं देनी होगी परीक्षा
Career Tips: आगामी सालों में टॉप पर रहने वाला है IIT का ये कोर्स, पैदा होंगे लाखों रोजगार

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement