Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019: 1.4 लाख रिक्तियों के लिए 15 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019: 1.4 लाख रिक्तियों के लिए 15 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण की जा चुकी है, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरू किया जायेगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 05, 2020 20:41 IST
RRB NTPC exam date 2020 CBT 1 indian railways updates- India TV Hindi
Image Source : FILE RRB NTPC exam date 2020 CBT 1 indian railways updates

नई दिल्ली। रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण की जा चुकी है, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरू किया जायेगा। ये जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार (5 सितंबर) को दी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के मुताबिक, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) 15 दिसंबर, 2020 से CEN 01/2019 के तहत गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC), स्तर -1 पद और पृथक और मंत्रिस्तरीय श्रेणी के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने शनिवार (5 सितंबर) को कहा कि रेलवे करीब 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिये 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) कराना शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिये करीब 2.42 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 35208 पद गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) जैसे गार्ड, कार्यालय लिपिक, वाणिज्यिक लिपिक और अन्य, 1663 पद पृथक और मंत्रालयी श्रेणी जैसे आशुलिपिक आदि और 1,03,769 पद वर्ग-एक के हैं जिनमें पटरियों का रखरखाव करने वाले, प्वाइंटमैन आदि आते हैं। 

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अब तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी। यादव ने कहा, 'तीनों श्रेणियों के पदों के लिये कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।' यादव ने कहा, हमनें विभिन्न श्रेणियों में 1,40,640 पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं। इनकी अधिसूचना कोविड से पहले जारी की गई थी। इन आवेदनों की जांच का काम पूरा हो गया था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण कंप्यूटर आधारित परीक्षा पूरी नहीं हो सकी थी।

बता दें कि, वर्ष 2019 में एनटीपीसी, पृथक और मंत्रिस्तरीय श्रेणी और स्तर-1 पदों के लिए कुल 1 लाख 40 हजार 640 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया था, जिसके लिए 2 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च से 31 मार्च 2019 के बीच आमंत्रित किया गया था। आरआरबी गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी के तहत 24,605 ​​ग्रेजुएट पदों और 10,603 अंडर-ग्रेजुएट पदों सहित 35,208 रिक्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) आयोजित करेगा। इनमें अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर आदि शामिल हैं।

ALSO READ: 12 सितंबर से चलने वाले 80 स्पेशल ट्रेनों की देखिए पूरी लिस्ट

ALSO READ: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019: 1.4 लाख रिक्तियों के लिए 15 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

इससे पहले, RRB NTPC प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए अस्थायी महीने जून सितंबर 2019 से थे.  बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में प्रथम चरण के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), दूसरे चरण के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (जैसा कि लागू होता है) और दस्तावेज़ सत्यापन / मेडिकल परीक्षा शामिल होंगे

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement