Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में कई पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सैलरी

कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में कई पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सैलरी

नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये मौका हाथ से न जाने दें। कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 05, 2023 6:30 IST, Updated : Aug 05, 2023 6:30 IST
JObs
Image Source : INDIA TV कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में कई पदों पर निकली भर्ती

नौकरी की राह देख रहे है तो ये खबर काम की है। भारतीय कपास निगम लिमिटेड (Cotton Corporation of India) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, भारतीय कपास निगम लिमिटेड ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cotcorp.org.in पर जा सकते हैं। इस भर्ती के लिए जरिए कुल 93 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जुलाई 2023 से शुरू हो गए थे। वहीं, आवेदन की अंतिम तारीख 13 अगस्त 2023 है।

वैकेंसी डिटेल

कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में कुल 93 पदों को भरे जानें हैं। इसमें मैनेजमेंट ट्रेनी मार्केटिंग के लिए 65 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट के लिए 6 पद और जूनियर कमर्शियल एग्जिक्यूटिव के लिए 81 पद है।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 1500 रुपये रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से भी किया जाएगा।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए। बता दें कि आयु की गणना 24 जुलाई 2023 को आधार पर की जाएगी। इसके अतिरिक्त ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम से गुजरना होगा।

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को सैलरी 7वें वेतनमान के हिसाब से दी जाएगी। 

मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग)– 30,000 – 1,20,000 रुपये

मैनेजमेंट ट्रेनी (अकाउंट्स)-  30,000 – 1,20,000 रुपये
जूनियर कमर्शियल एग्जिक्यूटिव-  22000-90000 रुपये

इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

सीबीएसई ने किया बड़ा बदलाव, अब स्कूलों के क्लास सेक्शन में मात्र इतने बच्चे
स्कूलों में कोचिंग सेंटर चलाने पर रोक लगाने हाईकोर्ट हुआ सख्त, यूपी सरकार व सीबीएसई से पूछे सवाल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement