Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. IIT में निकली नॉन टीचिंग पदों पर वैकेंसी, इस तारीख तक करें आवेदन

IIT में निकली नॉन टीचिंग पदों पर वैकेंसी, इस तारीख तक करें आवेदन

IIT में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए ये खबर है। IIT ने नॉन टीचिंग पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Oct 28, 2022 7:28 IST, Updated : Oct 28, 2022 7:28 IST
IIT में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती
Image Source : IIT TIRUPATI IIT में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती

नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) तिरुपति में नॉन टीचिंग कैटेगरी के पद पर वैकेंसी निकली है। IIT तिरुपति ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, IIT तिरुपति में नॉन टीचिंग पोस्ट पर कुल 39 पद खाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2022 है।

वैकेंसी डिटेल्स

कुल पद- 39 

असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 2
जूनियर सुपरिंटेंडेंट- 5
जूनियर असिस्टेंट- 13
टेक्निकल ऑफिसर- 1
जूनियर लाइब्रेरी टेक्नीशियन- 1
जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट- 6
जूनियर इंजीनियर- 2
जूनियर टेक्नीशियन- 7
जूनियर हिंदी असिस्टेंट- 1

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख – 10 अक्टूबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख – 10 नवंबर 2022

योग्यता

जूनियर सुपरिंटेंडेंट- इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री के साथ 6 साल का अनुभव होना जरूरी है।
जूनियर असिटेंट- इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर नॉलेज होना जरूरी है।
टेक्निकल ऑफिसर- इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास बीई/बीटेक/एमएससी होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क

सामान्य कैटेगरी (GEN/OBC) के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये आवेदन फीस देना होगा। वहीं, रिजर्वेशन कैटेगरी (SC/ST) के लिए कोई भी फीस नहीं देय होगा।

सैलरी

इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की हर महिने 21,700 से 56,100 रुपये सैलरी मिलेगी। 

चयन प्रक्रिया 

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होना है। उम्मीदवारों ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। 

ऐसे करें आवेदन 

1- सबसे पहले उम्मीदवारों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) तिरुपति के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2- इसके बाद होम पेज पर दिए गए करियर सेक्शन पर जाएं।
3- करियर सेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। उम्मीदवारों को उस लिंक पर क्लिक करना है।
4- इसके बाद उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना है और लॉगिन आईडी बनाना है।
5- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर लें।
6- फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
7- उम्मीदवार ध्यान से अपना आवेदन फॉर्म को प्रिंट लें कर रख लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement