RCB recruitment 2023: अगर आप नौकरी की खोज में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। रीजनल सेंटर फॉर बॉयोटेक्नोलॉजी (आरसीबी) ने टेक्निकल और प्रशासनिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। नोटिफिकेशन में दिए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rcb.res.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RCB recruitment 2023 रिक्ति विवरण
यह भर्ती अभियान 36 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। इनमें-
- 13 रिक्तियां रजिस्ट्रार के पद के लिए हैं
- 11 रिक्तियां इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर के पद के लिए हैं
- 6 रिक्तियां टेक्निकल असिस्टेंट और डॉक्यूमेंटेशन असिस्टेंट पद के लिए हैं
सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पदानुसार 35400 रुपये से लेकर 215900 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
RCB recruitment 2023 आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 का भुगतान करना होगा। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
RCB recruitment 2023 के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rcb.res.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें
- इसके बाद, “तकनीकी और प्रशासनिक पद के लिए भर्ती (विज्ञापन संख्या आरसीबी/01/2023/भर्ती/एचआर)” पर क्लिक करें।
- फिर स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें।
- फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।
ये भी पढ़ें- DU Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर के इतने पदों पर निकली भर्ती, सेलेक्ट होने पर इतनी मिलेगी सैलरी; अप्लाई करने के लिए ये रहा डायरेक्ट लिंक