राजस्थान में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
कब से शुरू हो रहे आवेदन
नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 14 मार्च 2024 से आवेदन कर सकेंगे। वहीं, इन पदों के लिए उम्मीदवार 12 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।
कितने पदों पर है वैकेंसी
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 181 सहायक अभियोजन अधिकारी या एपीओ पदों को भरना है।
पात्रता मापदंड
- आयु सीमा: अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।
- शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास कानून में ग्रेजुएशन की डिग्री (एलएलबी) और राजस्थानी भाषा और संस्कृति की अच्छी समझ होनी चाहिए।
- संबंधित विषयो में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कितना है आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अप्लाई करन वाले सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा।
वेतन
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल L-11(ग्रेड पे- 4200-/) के तहत वेतन मिलेगा।
ये भी पढ़ें- क्या ट्रेन का ऑनलाइन वेटिंग टिकट कंफर्म न होने पर इनवैलिड हो जाता है?