Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. खुशखबरी! Rajasthan PTET 2023 के लिए आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ी, अब ये है लास्ट डेट

खुशखबरी! Rajasthan PTET 2023 के लिए आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ी, अब ये है लास्ट डेट

Rajasthan PTET 2023: गुरु गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। इच्छुक कैंडिडेट्स अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: April 06, 2023 16:24 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan PTET 2023: राजस्थान पीटीईटी के लिए आवेदन करने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। गुरु गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। जो इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करने से रह गए थे, वे सभी अब आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की डेट को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। यानि कि इच्छुक कैंडिडेट्स अब राजस्थान पीटीईटी के लिए 15 अप्रैल 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि पहले इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल 2023 तक थी। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं। 

इन आसान स्टेप्स से करें आवेदन 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स राजस्थान पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जाएं। 
  • इसके बाद होम पेज पर आप जिस कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। 
  • उम्मीदवार अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें। 
  • आखिरी में आवेदन कम पंजीयन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें। 

क्या होता है पीटीईटी

पीटीईटी एक राज्य स्तर की परीक्षा होती है जिसका meaning टीचर एजुकेशन टेस्ट  है। यह परीक्षा राजस्थान में बैचलर ऑफ़ डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित होती है, स्नातक डिग्री कार्यक्रम जैसे कि B.A, B.Ed aur B.Sc आदि। राजस्थान PTET कोर्स करने के बाद अभ्यार्थी सेकंड ग्रेड और थर्ड ग्रेड अध्यापक के लिए होने वाली परीक्षाओं में भाग लेने के योग्य होता है। इस कोर्स के नाम से ही पता चलता है कि यह कोर्स टीचर बनने के लिए होता है।

ये भी पढ़ें- UGC NET Result: जल्द जारी होगा यूजीसी नेट दिसंबर 2022 का रिजल्ट, यहां जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
Indian Army Agniveer Admit Card: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement