अगर आप कम पढ़े लिखे हैं और आप एक सरकारी नौकरी करने की चाहत रखते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है। अगर आप 8वीं पास हैं तो आपका सरकारी नौकरी पाने का सपना सच हो सकता है। राजस्थान के होम गार्ड विभाग की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी हुई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आज से शुरू आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 12जनवरी से शुरू कर दिया गया है। जबकि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2023 तय की गई है। उम्मीदवार लास्ट डेट को ध्यान में रखते हुए अपना आवेदन कर दें। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
3842 पोस्ट्स को भरा जाएगा
होम गार्ड विभाग, राजस्थान इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 3842 खाली शहरी और सीमा होमगार्ड पोस्ट्स को भरेगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और ओबीसी(OBC) वर्ग के आवेदनकर्ताओं को अप्लाई करने के लिए 250 रुपये का फीस के रुप में भुगतान करना होगा। वहीं, रिजर्वेशन कैटेगिरी को लोगों को 200 रुपये के रुप में फीस का भुगतान करना होगा। इसके भुगतान के लिए उम्मीदवार डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का यूज कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर Ongoing Recruitment के लिंक पर जाएं।
- फिर Home Guard Recruitment 2023 के लिंक क्लिक करें।
- इसके बाद Rajasthan SSO की वेबसाइट पर जाएं।
- फिर अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।