Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. Rajasthan Cooperative Bank में निकली कई पदों पर भर्ती, जानें किस तारीख से शुरू हो रहे आवेदन

Rajasthan Cooperative Bank में निकली कई पदों पर भर्ती, जानें किस तारीख से शुरू हो रहे आवेदन

Rajasthan Cooperative Bank Recruitment 2023: राजस्थान में नौकरी ढूंढ रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक कई विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: October 11, 2023 7:33 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Rajasthan Cooperative Bank Recruitment 2023: राजस्थान में नौकरी ढूंढ रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक कई विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 

आवेदन स्टार्ट डेट और लास्ट डेट 

जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए विवरण के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी। जबकि इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 नवंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। 

वैकेंसी डिटेल्स 
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 635 पद भरे जाएंगे, जिनका विवरण इस प्रकार है-

  • सीनियर मैनेजर (नॉन-टीएसपी एरिया) – 1 पद
  • मैनेजर (नॉन-टीएसपी एरिया) – 81 पद
  • मैनेजर (टीएसपी एरिया) – 7 पद
  • मैनेजर (बारां सहरिया) – 1 पद
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर (नॉन-टीएसपी एरिया) – 5 पद
  • बैंकिंग असिस्टेंट- 540

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है। जबिक, एससी/एसटी और विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है।

एज लिमिट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

जानिए कैसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स  आधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in या एसओएस पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है। बेहतर होगा हर पद के बारे में अलग से और डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें। कुछ पदों के लिए एक्सपीरियंस भी मांगा गया है। 

ये भी पढ़ें- भारतीय नोटों पर पहली बार कब छपी महात्मा गांधी की फोटो?

क्या था इजरायल का Operation Thunderbolt
 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement