नई दिल्ली। बेरोजगारी के इस दौरन सरकारी नौकरियों के लिए मारामारी हो रही है और कई लोग इस मारामारी का फायदा उठाते हुए नौकरी की फर्जी जानकारी देकर बेरोजगारों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। भारतीय रेलवे ने फर्जी नौकरी देने वाले ऐसे लोगों से आम नागरिकों को आगाह किया है। रेल मंत्रालय ने यह भी बताया है कि रेलवे में फर्जी नौकरी देने की बात करने वालों की जानकारी कहां दें और रेलवे की नौकरी की असली जानकारी कहां से जुटाएं।
अपने ट्वीट संदेश में रेल मंत्रालय ने लिखा, “फर्जी नौकरी देने की वालों के लिए डायल करें 182, भारतीय रेल में नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से बचें, इस प्रकार कोई भी आपको लुभावने ऑफर देता है तो आप उसकी तुरंत शिकायत करें। सही जानकारी के लिए आर आर बी (RRB) की वेबसाइट पर जाएं।”
रेलवे में हर साल भारी संख्या में नौकरियां निकलती हैं और देशभर से लाखों लोग इन नौकरियों के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन कुछ असमाजिक तत्व बेरोजगार युवकों को नौकरियों के बारी में फर्जी जानकारी देते हैं और कुछ तो फर्जी वैकेंसी तक निकाल देते हैं और बेरोजगारों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। ऐसे लोगों से बेरोजगार युवकों को बचाने के लिए ही रेल मंत्रालय की तरफ से यह पहल की गई है।