Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. Government Teacher Job: संविदा शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस राज्य ने हजारों शिक्षकों को किया पर्मानेंट

Government Teacher Job: संविदा शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस राज्य ने हजारों शिक्षकों को किया पर्मानेंट

संविदा शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। करीब 9,000 संविदा शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने की अधिसूचना जारी की गई है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Oct 07, 2022 22:45 IST, Updated : Oct 07, 2022 22:45 IST
Representational Image
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • करीब 9,000 संविदा शिक्षक होंगे नियमित
  • राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
  • नियमित करने की लंबे समय से लंबित थी मांग

संविदा शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। करीब 9,000 संविदा शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने की अधिसूचना जारी की गई है। दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि टीचरों की सेवाओं को नियमित करने के संबंध में एक अधिसूचना जारी कर दी गई है। पंजाब के सीएम ने 8,736 शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिनकी सेवाएं अब नियमित की जाएंगी। 

प्रतिनिधिमंडल को सीएम ने खुद सौंपी अधिसूचना 

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने संविदा शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने की उनकी लंबे समय से लंबित मांग को स्वीकार करने के लिए मान को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री मान ने शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को सेवाएं नियमित करने की अधिसूचना सौंपी। मान ने कहा कि ये शिक्षक लंबे समय से केवल संविदा पदों पर काम कर रहे हैं, इनमें से कुछ शिक्षक पिछले 14 वर्षों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। मान ने कहा कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षकों की आजीविका सुनिश्चित होनी चाहिए। मान ने कहा कि इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए उनकी सरकार ने इन शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने का फैसला किया है। 

58 साल की उम्र तक सेवा में बने रहेंगे लाभार्थी 
पंजाब कैबिनेट ने पिछले महीने 10 साल की सेवा पूरी कर चुके संविदा, तदर्थ, दैनिक वेतन भोगी और अस्थायी शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने के लिए बनाई गई नीति को मंजूरी दी थी। मंत्रिमंडल ने लगभग 9,000 शिक्षकों को एक विशेष संवर्ग में रखकर उनकी सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया। इस नीति के अनुसार लाभार्थी कर्मचारी 58 साल की आयु तक सेवा में बने रहेंगे।

साढ़े पांच महीने में ही पूरा किया वादा 
इस बीच, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने सरकार बनने के छह महीने के भीतर संविदा कर्मचारियों की नौकरियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन मान सरकार ने साढ़े पांच महीने में ही अपना वादा पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में तदर्थ, संविदा, अस्थायी शिक्षकों (राष्ट्र निर्माता) और अन्य कर्मचारियों के कल्याण के लिए एक नीति अधिसूचित की गई है। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement