अगर आप पंजाब में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ले आपके लिए ही है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 मार्च 2024 है।
रिक्ति विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 544 पदों को भरा जाएगा। इनमें जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल: 378, कनिष्ठ अभियंता/उप-स्टेशन: 112, जूनियर इंजीनियर/सिविल: 54 के पद शामिल हैं।
जानें कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
- एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉग इन करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
आवेदन शुल्क
अप्लाई करने वाले शेड्यूल कास्ट(एससी) और विकलांग व्यक्ति श्रेणी को छोड़कर बाकी सभी कैंडिडेट्स के लिए 1416 रुपये आवेदन शुल्क है। वहीं, शेड्यूल कास्ट और विकलांग श्रेणी के व्यक्तियों के लिए आवेदन शुल्क 885 रुपये है।
एज लिमिट
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।