Panjab University Recruitment 2022: यूनिवर्सिटी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। पंजाब युनिवर्सिटी ने एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती निकाली है। जो योग्य उम्मीदवार पंजाब यूनिवर्सिटी के इन पद पर नौकरी करने के इच्छुक हों वो इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
युनिवर्सिटी ने कितनी निकाली हैं वैकेंसी?
इस भर्ती अभियान के जरिए पंजाब यूनिवर्सिटी ने कुल 53 वैंकेंसी निकली हैं। इनमें से 39 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं और 14 पद एसोसिएट प्रोफेसर के हैं। ये रिक्रूटमेंट यूनिवर्सिटी के अलग-अलग डिपार्टमेंट, सेंटर आदि के लिए हैं।
क्या है आखिरी तारीख
पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा निकाले गए इन फैकल्टी पद पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी 2023 तय की गई है। जबकि, अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी के पते पर भेजनी है, जिसके लिए 20 जनवरी 2023 को लास्ट डेट तय किया गया है। उम्मीदवार ज्यादा डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।
यहां जानें अप्लाई करने की योग्यता
यूनिवर्सिटी द्वारा निकाले गए इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवीर के पास संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री हो। इसके साथ ही संबंधित सब्जेक्ट में पीएचडी या स्पेशलाइजेशन किए कैंडिडेट भी आवेदन के पात्र हैं।
इतनी होगी सैलरी
उम्मीदवार के सेलेक्ट होने पर उसको पद के मुताबिक महीने के 40,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
यहां भेजें एप्लीकेशन
उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आवेदन इस पते पर भेजें - उप कुलसचिव (Estt.), पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़। उम्मीदवार ज्यादा डिटेल जानने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है - puchd.ac.in.