Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. OSSSC CRE III 2023 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 2 हजार से ज्यादा पदों पर है वैकेंसी, सेलेक्ट होने पर इतनी मिलेगी सैलरी

OSSSC CRE III 2023 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 2 हजार से ज्यादा पदों पर है वैकेंसी, सेलेक्ट होने पर इतनी मिलेगी सैलरी

OSSSC CRE III 2023 Recruitment: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएसएससी) ने सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत विभिन्न जिला प्रतिष्ठानों में फार्मासिस्ट और बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरुष) के पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 18, 2023 19:04 IST, Updated : Dec 18, 2023 19:05 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

OSSSC CRE III 2023 Recruitment: अगर आपको नौकरी की तलाश है तो ये खबर आपके लिए ही है। ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएसएससी) ने सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत विभिन्न जिला प्रतिष्ठानों में फार्मासिस्ट और बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरुष) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू होगी। 

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2453 पदों को भरा जाएगा। इनमें- 

  • 1002 रिक्तियां फार्मासिस्ट के पद के लिए 
  • 1451 बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरुष) पद के लिए हैं

आयु सीमा 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 38 वर्ष होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। 

सेलेक्शन होने पर कितनी मिलेगी सैलरी 

  • इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर फार्मासिस्ट को 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये तक सैलरी मिलेगी। 
  • वहीं, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक सैलरी मिलेगी। 

शैक्षिक योग्यता 

फार्मासिस्ट के लिए: उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा के तहत +2 विज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण / समकक्ष और राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों / या किसी अन्य मान्यता प्राप्त निजी इंस्टीट्यूशंस से फार्मेसी में डिप्लोमा / बी.फार्मा (बैचलर ऑफ फार्मेसी) डिप्लोमा होना चाहिए जो एआईसीटीई से अप्रूव्ड हो। संबंधित विषय में ज्यादा जानाकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए- उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा के तहत +2 विज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण / समकक्ष और राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल / फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य मान्यता प्राप्त निजी संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए जो  एआईसीटीई से अप्रूव्ड हो। 

ये भी पढ़ें- कितनी तेज आवाज आपको बना सकती है बहरा

Railway Recruitment: रेलवे में अपरेंटिस पद निकली बंपर भर्ती, 3 हजार से ज्यादा है वैकेंसी; पढ़ें पूरी डिटेल

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement