ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक,ओपीएससी ने ओडिशा तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण सेवा संवर्ग (ग्रुप-बी) के तहत 13 विभिन्न विषयों में लेक्चरर के पदों के लिए रिक्तियों निकाली हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे प्रक्रिया शुरू होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 26 मई है। बता दें कि इस भर्ती अभियान से कुल 244 पद भरे जाने हैं।
OPSC recruitment 2023 के लिए वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान ओडिशा तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण सेवा संवर्ग (ग्रुप-बी) के तहत 13 विभिन्न विषयों में 224 लेक्चरर पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
OPSC recruitment 2023 के लिए आयु सीमा
इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
OPSC recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
OPSC recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
फिर रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें
फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें-
SBI PO Final result 2023: एसबीआई पीओ फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें डाउलोड