Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. सरकारी कंपनी में अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती, देखें कैसे करना है आवेदन

सरकारी कंपनी में अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती, देखें कैसे करना है आवेदन

नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 06, 2023 6:30 IST, Updated : Oct 06, 2023 6:30 IST
NCL
Image Source : FILE PHOTO नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में निकली भर्ती

सरकारी कंपनी में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके काम की है। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने आज 5 अक्टूबर, 2023 से अपने अपरेंटिस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नॉर्थन कोलफील्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट nclsil.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। ध्यान दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 1140 पदों को भरा जाएगा। वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2023 तक है।

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश/मध्य प्रदेश राज्य के भीतर कार्यरत किसी भी संस्थान से अपना आईटीआई कोर्स (एनसीवीटी/एससीवीटी ट्रेड सर्टिफिकेट) पास होना चाहिए। 

आयु सीमा 

उम्मीदवार की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि आयु की गणना 31 अगस्त, 2023 होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनसीएलसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Direct link to apply

Northern Coalfields Apprentice Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले नॉर्थन कोलफील्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट nclsil.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपरेंटिस भर्ती आवेदन लिंक मिलेगा।
इसके बाद लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल डालें।
एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें:

ITBP में 10वीं पास के लिए निकली ओपन रिक्रूटमेंट रैली, यहां देखें डिटेल
एसबीआई में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement