Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे में 1800 से ज्यादा पदों पर भर्ती, किस आयु तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन; जानें

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे में 1800 से ज्यादा पदों पर भर्ती, किस आयु तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन; जानें

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि इसके लिए कितनी उम्र तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 09, 2025 16:29 IST, Updated : Feb 09, 2025 16:29 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : PTI (FILE) सांकेतिक फोटो

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने एनएफआर की विभिन्न इकाइयों में विभिन्न पदों/श्रेणियों में काम करने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी को खत्म हो जाएगी, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तारीख तक या इससे पहले आवेदन कर दें। 

कितने पदों पर होगी भर्ती? 

इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में कुल1856 पदों को भरा जाएगा।

  • इंजीनियरिंग: 555 पद
  • इलेक्ट्रिकल: 208 पद
  • मैकेनिकल: 278 पद
  • वाणिज्यिक: 123 पद
  • परिचालन: 198 पद
  • एसएंडटी: 396 पद
  • चिकित्सा: 31 पद
  • स्टोर: 18 पद
  • कार्मिक: 49 पद

क्या है एज लिमिट?

उम्मीदवार की आयु सीमा 28 फरवरी, 2025 तक 64 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा जिसके लिए पुनः नियुक्ति जारी रहेगी, 65 वर्ष होगी।

रजिस्ट्रेशन के दौरान आवश्यक दस्तावेज

  • पेंशन भुगतान आदेश
  • पेंशनर पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक जिसमें खाता संख्या और आईएफएससी कोड दर्शाया गया हो
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट आकार की कलरफुल तस्वीरें

कैसे करें अप्लाई?

आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुनः नियुक्ति लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां ऑनलाइन आवेदन लिंक उपलब्ध होगा।
  • इसके बाद लिंक पर क्लिक करें और खुद को पंजीकृत करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, पेज पर लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आखिरी में पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें- NEET UG 2025 के लिए क्या है टाई ब्रेकिंग का नया रूल, जानें डिटेल्स यहां

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement