NLC recruitment 2023: नौकरी की खोज में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने कार्यकारी अभियंता, उप महाप्रबंधक और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू होगी। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nlcindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 3 अगस्त 2023 है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कार्यकारी अभियंता, उप महाप्रबंधक, महाप्रबंधक और अन्य पदों सहित 284 रिक्तियों को योग्य कैंडिडेट्स से भरा जाएगा।
आवेदन शुल्क
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (एनसीएल) वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 854 रुपये का भुगतान करना होगा।
- जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 354 रुपये का भुगतान करना होगा।
- संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद करियर टैब पर क्लिक करें।
- फिर आवेदन पत्र को भरें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फिर फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे बड़ा दरवाजा
Sarkari Naukri: बैंक में करनी है नौकरी तो न छोड़ें ये शानदार मौका, इस डेट से पहले करें अप्लाई