Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. NIT Silchar में निकली इतने पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

NIT Silchar में निकली इतने पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

NIT Silchar Recruitment 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिलचर असम ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 19, 2023 7:28 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

NIT Silchar Recruitment 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिलचर असम ने फैकल्टी के 68 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nits.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से 10 दिन है। 

इस भर्ती अभियान के जरिए प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के 68 रिक्त पदों को योग्य कैंडिडेट्स से भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए C, ST, and PwD कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है,वहीं बाकी सब उम्मीदवार को 1100 रुपये के रूप में भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले रोजगार समाचार पत्र पर प्रकाशित विज्ञापन को एक बार जरूर देखें। कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nits.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर फैकल्टी रिक्रूटमेंट 2023 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अ फॉर्म को जमा करें और डाउनलोड कर एक प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, यहां इतने पदों पर निकली वैकेंसी; जल्द करें अप्लाई

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement