NIELIT recruitment 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) ने साइंटिस्ट, डिप्टी मैनेजर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स 13 अगस्त से पहले अप्लाई कर दें, क्यों कि यह इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट है।
वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान वैज्ञानिकों, उप प्रबंधकों और अन्य पदों की 56 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग में लेवल 10 और उससे ऊपर के लिए, आवेदन शुल्क ₹800 है। जो लोग एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला/भूतपूर्व सैनिक हैं, उनके लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। सामान्य वर्ग के लिए, लेवल 7 और उससे नीचे के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। जो लोग एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला/भूतपूर्व सैनिक हैं, उनके लिए आवेदन शुल्क ₹300 है। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद, “NIELIT में सीधी भर्ती के आधार पर भरी जाने वाली विभिन्न S&T और गैर S&T रिक्तियों की भर्ती (विज्ञापन संख्या A-12/4/2023-प्रशासक)” पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें।
- इतना करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
- आखिरी में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें: कुछ और समझकर गलती से ले आए इस खूंखार जानवर को घर, जानें बाद में क्या हुआ