बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। नैनीताल बैंक की तरफ से मैनेजमेंट ट्रेनी(एमटी) और क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वबेसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल और आयु सीमा
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 110 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा। इनमें-
- मैनेजमेंट ट्रेनी(एमटी) के लिए 60 पद शामिल हैं।
- क्लर्क के 50 पद शामिल हैं।
- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चहिए।
- संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- इस भर्ती में एमटी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन( with 50%)। कंप्यूटर ऑपरेशन की जानकारी भी जरूरी है। इसके अलावा 1-2 साल का बैंकिग/ फाइनेंस/ एनबीसी में एक्सीपीरिएंस वाले उम्मीदवार को प्रिफरेंस मिलेगी।
- इस भर्ती में क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन( with 50%)। कंप्यूटर ऑपरेशन की जानकारी भी जरूरी है। इसके अलावा 1-2 साल का बैंकिग/ फाइनेंस/ एनबीसी में एक्सीपीरिएंस वाले उम्मीदवार को प्रिफरेंस मिलेगी।
सैलरी
मैनेजमेंट ट्रेनी(एमटी)- 40000 रुपये प्रति महीना