नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। महाराष्ट्र मेट्रो रेल ने हाल ही में एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बताया गया कि महाराष्ट्र मेट्रो संस्थान में 100 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर भर्ती करने जा रहा है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mahametro.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं, जो 28 नवंबर तक चलेगी। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए महाराष्ट्र मेट्रो रेल में कुल 134 पदों पर भर्ती की जानी है।
Maharashtra Metro Rail Recruitment 2023: क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी किया गया ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टीफिकेट के साथ कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष (10+2 एग्जाम सिस्टम) में कम से कम 50% नंबर से पास होना चाहिए।
Maharashtra Metro Rail Recruitment 2023: उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 17 से 24 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को भी आयु सीमा से छूट मिलेगी।
Maharashtra Metro Rail Recruitment 2023: सैलरी
इन पदों पर सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 8050 रुपये स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे।
Maharashtra Metro Rail Recruitment 2023: सेलेक्शन प्रोसेस
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मेरिट सूची और डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद चुना जाएगा। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Maharashtra Metro Rail Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइट mahametro.org पर जाएं।
फिर उम्मीदवार महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नागपुर, पुणे और नवी मुंबई में अपरेंटिस भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद निर्देशों को पढ़ें, एप्लीकेशन फॉर्म भरें, फिर ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करें।
फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
अंत में एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू हो रहे आवेदन