Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. 10वीं पास के लिए LIC में निकली भर्ती, सैलरी से लेकर चयन तक के यहां देखें डिटेल्स

10वीं पास के लिए LIC में निकली भर्ती, सैलरी से लेकर चयन तक के यहां देखें डिटेल्स

नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। LIC ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 12 नवंबर तक ही आवेदन किए जा सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 09, 2022 17:25 IST, Updated : Nov 09, 2022 17:25 IST
LIC में निकली भर्ती
Image Source : LICINDIA.IN LIC में निकली भर्ती

नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक, संस्थान में 100 इंश्योरेंस एडवाइजर के पद पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 12 नवंबर 2022 तय की गई है।

कैसे होगा चयन ?

इन पद पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाना है।

क्या मांगी गई योग्यता ?
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त इस्टीट्यूट या कॉलेज से 10वीं, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए।

​कितनी है उम्र सीमा ?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 64 साल के बीच होनी जरूरी है।

कितनी मिलनी है ​सैलरी ?
इन पद पर सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को 10,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी के रूप में दिया जाएगा।

कैसे करना है अप्लाई ?
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 12 नवंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement