Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. LIC HFL में निकली अपरेंटिस पदों पर भर्ती, जानें क्या है सेलेक्शन प्रोसेस

LIC HFL में निकली अपरेंटिस पदों पर भर्ती, जानें क्या है सेलेक्शन प्रोसेस

LIC HFL Apprentice Recruitment 2023: नौकरी की खोज कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 25, 2023 23:27 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

LIC HFL Apprentice Recruitment 2023: नौकरी की खोज कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार एलआईसी एचएफएल की आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबाकि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तक है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 250 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

पात्रता मापदंड

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना चाहि। 
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी। प्रवेश परीक्षा में बुनियादी बैंकिंग, निवेश और बीमा के साथ-साथ मात्रात्मक/तर्क/डिजिटल/कंप्यूटर साक्षरता/अंग्रेजी पर 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा परिणाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एलआईसी एचएफएल कार्यालयों में दस्तावेज़ सत्यापन और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए ₹944, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए ₹708 और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए ₹472/- है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एलआईसी एचएफएल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- क्रिसमस डे पर कहां लगता है दुनिया का सबसे बड़ा मेला

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement