केंद्रीय विद्यालयों(Kendriya Vidyalaya) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पद पर नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बहुत अच्छी खबर आई है। केंद्रीय विद्यालयों द्वारा निकाली गई टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ गई है। बता दें कि KVS(Kendriya Vidyalaya Sangathan) में 13000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस चल रहा है, जिसकी लास्ट डेट बढ़ा दी गई है।
अब ये है लास्ट डेट
KVS द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार अब अब 2 जनवरी 2023 की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। KVS की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 13000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों में टीचिंग और नॉन टीचिंग पद दोनों शामिल हैं। इस भर्ती अभियान में टीचिंग के टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी हैं, जबकि नॉन-टीचिंग पदों में जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, हिंदी ट्रांसलेटर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, फाइनेंस ऑफिसर, लाइब्रेरियन, आदि शामिल हैं।
पहले ये थी आखिरी तारीख
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 से चालू है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 26 दिसंबर 2022 थी, जिसे बढ़ाकर 2 जनवरी 2023 तक कर दी गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार इसमें अप्लाई करने से चूक गए वो अब KVS द्वारा बढ़ाई गई लास्ट डेट तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।