Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. दिल्ली में अस्थायी पदों को पर्मानेंट करने की सोच रही है केजरीवाल सरकार, विभागों से मांगे गए डीटेल

दिल्ली में अस्थायी पदों को पर्मानेंट करने की सोच रही है केजरीवाल सरकार, विभागों से मांगे गए डीटेल

दिल्ली सरकार ने अपने सभी विभागों से ऐसे अस्थाई पदों का ब्योरा मुहैया कराने को कहा है जिन्हें कार्य की प्रकृति के आधार पर स्थाई पद में बदलने पर विचार किया जा सकता है।'

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 26, 2020 19:13 IST
Kejriwal government is thinking of permitting temporary...
Image Source : INDIA TV Kejriwal government is thinking of permitting temporary posts in Delhi, hotels sought from departments

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अपने सभी विभागों से ऐसे अस्थाई पदों का ब्योरा मुहैया कराने को कहा है जिन्हें कार्य की प्रकृति के आधार पर स्थाई पद में बदलने पर विचार किया जा सकता है।' आप सरकार के वित्त विभाग ने प्रधान सचिवों और सचिवों को एक परिपत्र जारी कर इस संबंध में उन्हें संबंधित विभागों के प्रस्ताव सौंपने को कहा है। संयुक्त सचिव (लेखा) एल डी जोशी ने पद के नाम और अस्थाई पदों की संख्या, सृजन के उद्देश्य के संबंध में जानकारी मांगी है।

परिपत्र में कहा गया है कि तीन साल से अधिक समय से कायम अस्थाई पदों को स्थाई पदों में बदलने पर विचार किया जाएगा।आगे परिपत्र में कहा गया है, ''सभी विभागों से प्रस्तावों को वित्त विभाग में सौंपने का आग्रह किया जाता है। इसमें 2019-20 तक अस्थाई पदों को जारी रखने या विस्तारित करने के संबंध में पदों के सृजन के लिए सक्षम प्राधिकार की अनुमति और वित्त विभाग की मंजूरी का ब्योरा दिया जाए।

बहरहाल, दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने भी अनुबंध पर काम करने वाले कमर्चारियों के सेवा विस्तार के संबंध में विभाग प्रमुखों को पत्र लिखा है।विभाग ने एक पत्र में कहा है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निर्देश दिया है कि अनुबंध पर सेवा के विस्तार के पहले, विभागों को यह भी सूचना देनी चाहिए कि क्या नियमित आधार पद पदों को भरने के लिए प्रयास किए गए ?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement