Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. इस बैंक में पीओ पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी?

इस बैंक में पीओ पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी?

कर्नाटक बैंक लिमिटेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। आइए इस खबर के जरिए इन पदों के लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 09, 2024 21:56 IST, Updated : Dec 09, 2024 21:56 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। कर्नाटक बैंक लिमिटेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया चल रही है। अप्लाई करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को कर्नाटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट karnatakabank.com पर जाना होगा। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख  10 दिसंबर 2024 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तारीख तक या इससे पहले आवेदन कर दें। 

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया? 

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी विषय में स्नातकोत्तर या कृषि विज्ञान में स्नातक या कानून में स्नातक (केवल 5 वर्ष का एकीकृत पाठ्यक्रम) या व्यावसायिक योग्यता - सीए, सीएस, सीएमए, आईसीडब्ल्यूए (भारत सरकार/यूजीसी/अन्य सरकारी नियामक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था/बोर्ड से) होना चाहिए। 

आवेदन करने की आयु सीमा 01.11.2024 को अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए [उम्मीदवार का जन्म 02-11-1996 को या उसके बाद हुआ होगा]।

सिलेक्शन प्रोसेस?

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा शामिल है। इसकी परीक्षा में 202 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 225 होंगे। यह परीक्षा 150 मिनट तक चलेगी। ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को बैंक के मंगलुरु स्थित मुख्यालय या बैंक द्वारा तय किसी अन्य स्थान पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई? 

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

  • कर्नाटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट karnatakabank.com पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पीओ आवेदन लिंक मिलेगा।
  • लिंक पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, पेज पर लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

क्या है आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/अनारक्षित/ओबीसी/अन्य के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये + लागू कर है। वहीं, एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये + आवेदन कर है। भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीज़ा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और मोबाइल वॉलेट, आदि माध्यम से कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कहां से पढ़े हैं संजय मल्होत्रा? जानें

CTET 2024 में पास होने के लिए कितने नंबर लाने होंगे?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement