Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. B.com वाले ध्यान दें! इन तीन सेक्टर्स में अगले साल मिलने वाली है जबरदस्त नौकरी

B.com वाले ध्यान दें! इन तीन सेक्टर्स में अगले साल मिलने वाली है जबरदस्त नौकरी

इस रिपोर्ट की मानें तो जिन लोगों ने बीकॉम किया है या बीकॉम कर रहे हैं, उनके लिए साल 2023 बहुत अच्छा है। दरअसल, B.Com करने वाले छात्र भारत में एम्प्लॉयबिलिटी के मामले में 60.62 फीसदी के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।

Edited By: India TV News Desk
Published on: December 14, 2022 17:59 IST
Jobs- India TV Hindi
Image Source : FILE इस क्षेत्र में पढ़ाई करने वालों को मिलेगी 2023 में शानदार नौकरी

साल 2022 अब खत्म होने वाला है। लेकिन, अगर आपको अभी तक नौकरी नहीं मिली है तो परेशान ना हों। साल 2023 में आपको पक्का नौकरी मिल जाएगी, वो भी एक अच्छी सैलरी के साथ। बास आपको इन सेक्टर्स में से किसी एक में मन लगा कर पढ़ाई करनी होगी। दरअसल, Wheebox India Skills Report 2023 जारी हो गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले साल में भारत में छात्रों का भविष्य किन कोर्सेस में ज्यादा रहेगा।

B.com करने वालों के लिए साल 2023 बेहतर

इस रिपोर्ट की मानें तो जिन लोगों ने बीकॉम किया है या बीकॉम कर रहे हैं, उनके लिए साल 2023 बहुत अच्छा है। दरअसल, B.Com करने वाले छात्र भारत में एम्प्लॉयबिलिटी के मामले में 60.62 फीसदी के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। बीकॉम, फिलहाल तीन साल का एक डिग्री कोर्स है, इसमें वही लोग एडमिशन लेते हैं, जिन्होंने 12वीं कॉमर्स के साथ पास की हो।

दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं ये कोर्स

इस रिपोर्ट के अनुसार दूसरे नंबर पर है एमबीए। एमबीए कोर्स करने वाल छात्र 60.1 फीसदी एम्प्लॉयबिलिटी के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर बीटेक करने वाले छात्र हैं। BE या B.Tech करने वाले छात्रों की एम्प्लॉयबिलिटी की बात करें तो यह 57.44 फीसदी है. कुल मिला कर कहें तो यह रिपोर्ट कह रही है कि भारत में इंजीनियरिंग करने वाले 57.44% छात्र ही नौकरी करने के काबिल हैं।

इन सेक्टर्स में होगी जमकर हायरिंग

Wheebox India Skills Report 2023 की मानें तो साल 2023 में ऑटोमोटिव, इंजीनयरिंग और इंटरनेट बिजनेस के क्षेत्र वाली कंपनियां झारेझार हायरिंग करेंगी। इन सेक्टर्स में साल 2022 की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा हायरिंग साल 2023 में होगी। अगर आप भी 2023 में नौकरी करना चाहते हैं और इन तीनों कोर्सेस की पढ़ाई कर रहे हैं तो चिंता ना करें, यह साल आपके लिए बेहतर रहने वाला है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement