Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. JE की ढूंढ रहे हैं नौकरी तो न चूकें ये मौका, आवेदन करने की लास्ट करीब; जानें कैसे होगा सेलेक्शन

JE की ढूंढ रहे हैं नौकरी तो न चूकें ये मौका, आवेदन करने की लास्ट करीब; जानें कैसे होगा सेलेक्शन

जम्मू और कश्मीर में जेई(जूनियर इंजीनियर) पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है, जिसकी लास्ट डेट बेहद करीब है। ऐसे में योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स जल्द ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 06, 2025 14:04 IST, Updated : Apr 06, 2025 15:14 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : PIXABAY सांकेतिक फोटो

अगर आप जेई(जूनियर इंजीनियर) की नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।  जम्मू और कश्मीर में जेकेएसएसबी जेई भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड 7 अप्रैल 2025 को बंद कर देगा। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर जूनियर इंजीनियर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान से संगठन में 292 पद भरे जाएंगे।

क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों के एक-चौथाई की सीमा तक नकारात्मक अंकन होगा।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चुने गए उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों के साथ-साथ विज्ञापन अधिसूचना के अनुसार प्रत्येक डॉक्यूमेंट/प्रमाणपत्र/ऑनलाइन आवेदन पत्र की स्व-सत्यापित फोटोस्टेट प्रति के साथ दस्तावेज़ सत्यापन(Document verification) के लिए उपस्थित होना होगा।

क्या है आवेदन शुल्क?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी-1, एसटी-2, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों 500 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं, बाकी कैंडिडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड- नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

कैसे करे आवेदन 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध नए उपयोगकर्ता/साइनअप लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहाँ उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करना होगा।
  • एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
  • लास्ट में आगे की ज़रूरत के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें

ये भी पढ़ें- 

Train के ड्राइवर की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement