Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. ISRO Teacher Recruitment 2022: इसरो ने इन-इन पदों पर निकाली वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी

ISRO Teacher Recruitment 2022: इसरो ने इन-इन पदों पर निकाली वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी

ISRO Teacher Recruitment 2022: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO-Indian Space Research Organisation), सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा ने टीचर के कई पदों पर टीचर्स की वैकेंसी निकाली है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: August 08, 2022 23:03 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY Representational Image

ISRO Teacher Recruitment 2022: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO-Indian Space Research Organisation), सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा ने टीचर्स के कई पदों पर टीचर्स की वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार ISRO Teacher Recruitment 2022 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sdsc.shar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने की प्रक्रिया 6 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी है जो अंतिम तिथि 28 अगस्त 2022 तक चलेगी। 

इस पद के लिए इतनी वैकेंसी

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस प्रक्रिया के माध्यम से प्राइमरी टीचर के 5 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के 9 पद  और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जानें सैलरी डिटेल्स

पीजीटी(PGT) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, टीजीटी(TGT) पदों के लिए 44,900 रुपये से 142400 रुपये और प्राइमरी टीचर(Primary Teacher) के लिए 35400 रुपये से 112400 रुपये महीने तक का वेतन मिलेगा। 

जानें क्या होगी आयु सीमा 

इसरो में पीजीटी(PGT) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। टीजीटी(TGT) पदों के लिए अधिकतम आयु 35 साल और प्राइमरी टीचर के पदों के लिए 30 साल तय की गई है। वहीं सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित(Reserve) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

ऐसे करें अप्लाई 

इसरो में शिक्षक के इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा(Written Test) और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार ISRO SDSC Recruitment 2022 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sdsc.shar.gov.in पर जाकर 28 अगस्त 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ‌

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement