Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. IIM Mumbai में प्रोफेसर समेत अन्य फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, 2 लाख के पार तक होगी सैलरी

IIM Mumbai में प्रोफेसर समेत अन्य फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, 2 लाख के पार तक होगी सैलरी

IIM Mumbai Faculty Recruitment: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी IIM में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। आईआईएम मुंबई ने सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 22, 2023 18:07 IST, Updated : Nov 22, 2023 18:07 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

IIM Mumbai Faculty Recruitment: भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी IIM में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। आईआईएम मुंबई में सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईआईएम मुंबई के फैकल्टी रिक्रूटमेंट पोर्टल पर लॉग इन करके इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य एनालिटिक्स और निर्णय विज्ञान, अर्थशास्त्र और रणनीति, वित्त और लेखा, ओबीएचआर, उद्यमिता, स्थिरता प्रबंधन, विपणन प्रबंधन, संचालन और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और विनिर्माण प्रबंधन अनुभागों में रिक्तियों को भरना है।

सेलक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार 57,700 रूपये से लेकर 2,20,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी।  संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

पात्रता मापदंड

सहायक प्रोफेसर (ग्रेड I और II), एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास लगातार उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ संबंधित क्षेत्र/विशेषज्ञता में प्रथम श्रेणी या समकक्ष योग्यता के साथ पीएचडी होनी चाहिए।

इस डायेरक्ट लिंक से करें अप्लाई 

ये भी पढ़ें- ऐसा देश जहां नहीं रहता एक भी मुसलमान

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement