Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. IIM CAT 2024 की रिस्पांस शीट हुई जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

IIM CAT 2024 की रिस्पांस शीट हुई जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

IIM CAT 2024 की रिस्पांस शीट जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस रिस्पांस शीट को देख सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 29, 2024 13:34 IST, Updated : Nov 29, 2024 13:46 IST
IIM CAT 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO IIM CAT 2024

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता ने IIM CAT 2024 की रिस्पांस शीट जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस रिस्पांस शीट को देख सकते हैं। IIM CAT के लिए आधिकारिक वेबसाइट ये रही iimcat.ac.in. जानकारी दे दें कि यह परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की गई की, तब से उम्मीदवारों को इसका इंतजार था।

Direct Link for IIM CAT Answer Key 2024

कब हुआ थी परीक्षा?

परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की गई है, जिसका पहला स्लॉट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरा स्लॉट दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरा स्लॉट शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित किया गया। यह परीक्षा देश भर के 170 शहरों में आयोजित की गई थी।

आगे क्या?

आंसर-की जारी होने के बाद, आपत्ति उठाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी खुल जाएगी। उन्हें अपनी प्रत्येक आपत्ति के लिए प्रोसेसिंग फीस देना होगा। ऑब्जेक्शन विंडो कुछ दिनों तक खुली रहेगी, ताकि चुनौतियाँ सबमिट की जा सकें।

IIM CAT 2024 Response sheet: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले उम्मीदवार IIM CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं

फिर उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल डालें और फिर आपके सामने आपका रिस्पां, शीट होगा।
इसके बाद अपने रिस्पांस शीट को वेरीफाई करें और पेज को सेव कर लें।
अब इस पेज को डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

अन्य जानकारी

उम्मीदवारों के CAT 2024 स्कोरकार्ड CAT वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उम्मीदवारों को एसएमएस के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से भी सूचित किया जा सकता है। CAT के नतीजे जनवरी, 2025 के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाने की संभावना है। CAT 2024 स्कोर केवल 31 दिसंबर, 2025 तक वैध है और तदनुसार वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार इससे जड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप के शपथ लेने से पहले अमेरिकी यूनिवर्सिटीज ने सभी इंडियन छात्रों बुलाए वापस, जानें क्या सता रहा डर
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 5 हजार से ज्यादा टीचरों के पद पड़े खाली, शिक्षा मंत्री ने बताया

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement