Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. बैंक में नौकरी की है चाह तो कर दें IDBI में विभिन्न मैनेजर पदों के लिए अप्लाई, सेलेक्ट होने पर मिलेगी बंपर सैलरी

बैंक में नौकरी की है चाह तो कर दें IDBI में विभिन्न मैनेजर पदों के लिए अप्लाई, सेलेक्ट होने पर मिलेगी बंपर सैलरी

IDBI बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इसमें सेलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 08, 2025 19:29 IST, Updated : Apr 08, 2025 19:30 IST
IDBI बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : FILE IDBI बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती (प्रतीकात्मक फोटो)

Bank Job: अगर आप बैंक में नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। IDBI बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2025 है। 

कितने और किन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 119 पदों को भरा जाएगा। इनमें- 

  • डिप्टी मैनेजर, ग्रेड 'डी'
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर, ग्रेड 'सी'
  • प्रबंधक – ग्रेड बी

आयु सीमा

  • डिप्टी मैनेसजर पदों के लिए उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 35 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। 
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड 'सी' पदों के लिए उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 28 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। 
  • प्रबंधक – ग्रेड 'बी' पदों के लिए उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। 
  • संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स को होमपेज पर करियर वाले टैब पर जाना होगा। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स करेंट ओपनिंग्स वाले टैब पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स संबंधित लिंक पर क्लिक करें और 'अप्लाई ऑनलाइन' पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके सामने एक अलग पेज खुल जाएगा, जहां उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें। 
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें। 
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें। 
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें। 

सैलरी डिटेल 

इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलेगी, उम्मीदवार नीचे इसकी डिटेल देख सकते हैं।  

  • डिप्टी मैनेजर, ग्रेड 'डी'- ₹102300-2980(4)- 114220-3360(2)- 120940 (7 years)
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड 'सी'- ₹85920-2680(5)-99320-2980(2)-105280 (8 years)
  • प्रबंधक – ग्रेड 'बी'-  ₹64820-2340(1)-67160-2680 (10)-93960 (12 years)
  • संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती: आवेदन आज से शुरू, 1700 से अधिक वैकेंसी; सैलरी समेत जानें हर डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement