Sarkari Naukri: सरकारी बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्से के लिए एक अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानी IBPS द्वारा निकाली गई भर्ती में पदों की संख्या का इजाफा किया गया है। इस साल ये भर्तियां रीजनल रूरल बैंक RRB में प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क जैसी पोस्ट के लिए थीं। पहले IBPS ने 8594 पदों पर रिक्रूटमेंट के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था। अब IBPS की तरफ से पदों की संख्या को बढ़ाया गया है।
अब इतने पदों पर होगी भर्ती
जारी नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के मुताबिक अब बैंक पीओ और क्लर्क के 9053 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के मुताबिक कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 21 जून तक आवेदन कर पाएंगे, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।
एज लिमिट
- कार्यालय सहायक (मल्टीपरपज) - उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- अधिकारी स्केल- II - उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- ऑफिसर स्केल- III (सीनियर मैनेजर) - उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: JEE Advanced: टॉप 10 में कितने लड़के और कितनी लड़कियां, ये रही पूरी लिस्ट
अस्पताल में नहीं मिली व्हीलचेयर, तो बेटे को स्कूटी पर बैठाकर हॉस्पिटल में घुसा पिता; वीडियो वायरल