HPCL Vacancy 2022: HPCL राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक HPCL में जल्दी ही 100 से ज्यादा पद पर भर्ती के लिए अप्लाई प्रोसेस शुरू होने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार को इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए HPCL की ऑफिशियल वेबसाइट www.hrrl.in पर जाकर आवेदन करना होगा। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगी। जबकि आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 26 जनवरी तय की गई है।
HPCL ये अभियान कुल 142 पद पर भर्ती के लिए चला रहा है। इस अभियान के जरिए E1, E2, E3, E5 और E6 ग्रेड के पद भरे जाएंगे। 142 रिक्ति पद में से 67 पद E1 ग्रेड के लिए हैं, 68 E2 ग्रेड के लिए हैं, 47 E3 ग्रेड के लिए हैं, 4 पद E5 ग्रेड और 6 पद E6 ग्रेड के लिए हैं।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस भर्ती अभियान के जरिए अलग-अलग पद पर भर्ती होनी है। जिनके लिए आवेदन करने के लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसलिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए पात्रता मापदंड चेक करें।
इतनी होगी अप्लाई फीस
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का भुगतान भी करना होगा। यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसीएनसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PwBD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. वहीं, E5 और E6 पद के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ऐसे होगा चयन
इन पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, ग्रुप टास्क और व्यक्तिगत साक्षात्कार के संयुक्त अंकों के आधार पर होगा।
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
आवेदन करने के पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hrrl.in पर जाकर 27 दिसंबर से लेकर 26 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।