
अगर आप भी NTPC में निकली इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2025, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें।
अब सवाल आता है कि इस भर्ती में सिलेक्ट होन पर कितनी सैलरी मिलेगी। तो आइए इस खबर के माध्यम से इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारो को 40,000 - 1,40,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
कितने और किन पदों पर होगी भर्ती
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 135 पद
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 180 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रमेंटेशन के लिए 85 पद
- सिविल इंजीनियरिंग के लिए 50 पद
- माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए 25 पद
क्या है योग्यता?
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करने की एलिजबिलिटी को समझ सकते हैं।
- शैक्षिक योग्यता: अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रमेंटेशन/सिविल/माइनिंग में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
- आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मेक्सिमम आयु 27 वर्ष है।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कितना है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। वहीं, एससी/एसटी/महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेड पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें और सबमिट कर दें।
- आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।