Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. Haryana Board Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड ने जारी कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट, इस तारीख से शुरू हो जाएंगे एग्जाम्स

Haryana Board Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड ने जारी कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट, इस तारीख से शुरू हो जाएंगे एग्जाम्स

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Haryana Board exams 2023) के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। डेटशीट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया गया है।

Written By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 11, 2023 21:13 IST, Updated : Jan 11, 2023 21:13 IST
हरियाणा बोर्ड ने जारी की कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट
हरियाणा बोर्ड ने जारी की कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट

Haryana Board Date Sheet 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा(BSEH-Board of School Education Haryana) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Haryana Board exams 2023) के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। हरियााणा बोर्ड की तरफ से जारी किए गए एग्जाम टाइम टेबल के मुताबिक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के एग्जाम्स फरवरी 2023 में शुरू हो जाएंगे। डेटशीट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपनी परीक्षा तिथियों को देख सकते हैं व डेटशीट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

एक ही शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं

हरियाणा बोर्ड(BSEH) की तरफ से जारी की गई डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएंगी। जारी डेटशीट के मुताबिक कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्जाम्स 27 फरवरी 2023 से शुरू होकर 25 मार्च 2023 तक चलेंगे। वहीं, कक्षा 12वीं 27 फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी। जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं को एक ही शिफ्ट में आयोजित कराया जाएगा। इन बोर्ड एग्जाम्स को दोपहर 12.30 बजे से लेकर शाम 3.30 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित कराया जाएगा।   

  
डेटशीट ऐसे करें चेक 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
  • इसके बाद होम पेज पर क्लास 10 और क्लास 12 वीं की डेटशीट वाले लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
  • फिर आपके स्क्रीन पर डेटशीट प्रदर्शित हो जाएगी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement