Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. HAL Recruitment 2023: मैनेजर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

HAL Recruitment 2023: मैनेजर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

HAL Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की तरफ से निकाली मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 27, 2023 23:01 IST, Updated : Oct 27, 2023 23:03 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

HAL Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एचएएल ने मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 तक है, जो कि आखिरी तारीख है।

वैकेंसी डिटेल 

यह भर्ती अभियान 84 पदों को भरेगा। इनमें- 

  • सीनियर टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू) / टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू): 2 पद
  • मुख्य प्रबंधक (सिविल): 1 पद
  • वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल): 1 पद
  • उप प्रबंधक (सिविल): 9 पद
  • प्रबंधक (आईएमएम) I: 5 पद
  • उप प्रबंधक (आईएमएम): 12 पद
  • इंजीनियर (आईएमएम): 9 पद
  • उप प्रबंधक (वित्त): 9 पद
  • वित्त अधिकारी: 6 पद
  • उप प्रबंधक (एचआर): 5 पद
  • उप प्रबंधक (कानूनी): 4 पद
  • उप प्रबंधक (विपणन): 5 पद
  • सुरक्षा अधिकारी: 9 पद
  • अधिकारी (अधिकारी भाषा): 1 पद
  • फायर ऑफिसर: 3 पद
  • इंजीनियर (सीएस) (कॉम्प्लेक्स ऑफिस): 3 पद

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500/- है। जानकारी दे दें कि इसी आवेदन शुल्क में 18% जीएसटी भी शामिल है। जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के  उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

कहां करें आवेदन?
आवेदन करने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले निर्धारित प्रारूप में अपना विधिवत भरा हुआ आवेदन निम्नलिखित पते पर भेज सकते हैं: Chief Manager(HR), Recruitment Section, Hindustan Aeronautics Limited, Corporate Office, 15/1 Cubbon Road, Bangalore – 560 001. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

पात्रता मापदंड
इन पदों पर निकली भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनको बता दें कि प्रत्येक पद के मुताबिक योग्यता अलग-अलग है। इसलिए उम्मीदवार यहां उपलब्ध नोटिफिकेशन के माध्यम से एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: क्या है स्काई बस सर्विस? जानें 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement