DU Recruitment 2024: अगर आप दिल्ली में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय यानी डीयू ने टेक्निकल असिस्टेंट समेत कई नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रिक किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैष। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर du.ac.in जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2024 है, इच्छुक उम्मीदवार इस डेट तक अप्लाई कर दें।
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 36 पदों को भरा जाएगा। इनमें-
- वरिष्ठ तकनीकी सहायक: 3 पद
- तकनीकी सहायक: 6 पद
- प्रयोगशाला सहायक: 12 पद
- प्रयोगशाला परिचारक: 15 पद
चयन प्रक्रिया
- चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा शामिल है। लिखित परीक्षा की समयावधि 2 घंटे है और अधिकतम अंक 400 हैं। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। प्रत्येक प्रश्न 04 अंक का है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।
- कौशल परीक्षण की अवधि 1 घंटे है, और टीम में 100 अंकों के प्रश्न होंगे। कौशल परीक्षण में प्रैक्टिकल टेस्ट के अलावा वर्णनात्मक/एमसीक्यू आधारित प्रश्न शामिल हो सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- सामान्य/अनारक्षित श्रेणी: रु. 1000/-
- ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस और महिला श्रेणी: रु. 800/-
- एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी: रु. 600/-
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कितने मीटर की होती है दौड़, जानें
CBSE Board Exams के एडमिट कार्ड में मिलीं ये गलतियां, तो आ सकती है परीक्षा में बाधा