DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में नौकरी खोज रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी डीएसएसएसबी की तरफ से नर्सिंग ऑफिसर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 13 मार्च 2024 है, इस तारीख तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर दें।
कितनी है वैकेंसी
यह भर्ती अभियान 1896 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
- फार्मासिस्ट: 318
- नर्सिंग ऑफिसर: 1507
- संसाधन केंद्र समन्वयक: 12
- अया: 21
- कुक (पुरुष): 18
- रसोइया (महिला): 14
- अनुवादक (हिन्दी): 2
- अनुभाग अधिकारी (एचआर): 4
क्या है आवेदन शुल्क
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला उम्मीदवारों ,अनुसूचित जाति, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े लिखे हैं चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम में पूछे गए इन दस सवालों के जानें सही जवाब